Question 1

QuestionsCategory: QuestionsQuestion 1
Bhavika Mehta asked 4 years ago

Shri thakur ji ko tomatoes, carrots, watermelon, litchi, strawberry kyu nahi dara ye jati?

1 Answers
admin Staff answered 4 years ago

शास्त्रानुसार बहुत सी वस्तुओं को तामसी प्रकृति का कहा है जिनके सेवन से श्रीठाकुरजी के प्रति भाव कम होता है और लौकिक में अधिक प्रीति हो जाती है।
उदाहरण:
तमस् गुण के प्रधान होने पर व्यक्ति को सत्य-असत्य का कुछ पता नहीं चलता, यानि वो अज्ञान के अंधकार (तम) में रहता है। यानि कौन सी बात उसके लिए अच्छी है वा कौन सी बुरी ये यथार्थ पता नहीं चलता और इस स्वभाव के व्यक्ति को ये जानने की जिज्ञासा भी नहीं होती।
एक तामसिक जीवन को आलस्य, लापरवाही, द्वेष, धोखाधड़ी, असंवेदनशीलता, आलोचना और गलती ढूंढना, कुंठा, लक्ष्यहीन जीवन, तार्किक सोच या योजना की कमी और बहाने बनाना, द्वारा चिह्नित किया जाता है। तामसिक गतिविधियों में ज्यादा खाना अधिक सोना और / या ड्रग्स और मदिरा का सेवन शामिल है।